LOCKDOWN के दौरान सरकार को अनेक प्रतिबन्ध लगाने पड़े ,जिसमे बाजारों को बंद करना ,सरकारी ऑफिस को सीमित संख्या मे खोलना आदि था. ऐसी के साथ सबसे पहले स्कूल बंद करने का निर्णय लिया गया जिससे बच्चो को कोरोना जैसे गंभीर बीमारी से बचजाय जा सके। मार्च से लेकर अक्टूबर तक स्कूल लगभग बंद रहे। उसके बाद धीरे धीरे स्कूलों को खोलने का निर्णय लिया जा रहा है।
चुकी अब कोरोना वैक्सीन लग्न शुरू हो चुकी है ,इसलिए वक्सीनिकेशन पूरा होने के बाद मार्च या अप्रैल में स्कूलो के खुलने की सम्भावना जताई जा रही है उत्तरखण्ड के हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परिक्षाए मई और जून में करने की घोसणा सरकार ने की है। संस्कृत स्कूलों के हाईस्कूलो की परीक्षाए भी मई माह में होने की संभावना है
मुझे विस्वास है आप मेरे दिए गए आंसर से संतुष्ट होंगे।
थैंक्स
0 Comments