UTTARAKHAND   POLICE    VACANCT      LATEST

     पुलिस विभाग ने आने वाले कुंभ मेले को ध्यान में रखते हुऐ पुलिस भर्ती खोलने का मन बनाया है। इसके लिए शासन में प्रस्ताव बनाकर भेजा जा रहा है, जिससे आने वाले समय में पुलिसकर्मियों की कमी को दूर किया जा सके।क्योंक कुम्भ मेले में सुरक्षा व्यवस्था के लिए बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों की आवश्यकता होती है।इसके लिये दुसरे राज्यो की पुलिस के साथ साथ अर्धसैनिक बलों की भी तैनाती की जाती है।वर्तमान में पुलिस के तकरीबन 1500 पद रिक्त चल रहे है। इन पदों में सिविल पुलिस , ट्रैफिक पुलिस, वायरलेस और इंटेलिजेंस आदि पदों को शामिल किया जाता है।एक परफेक्ट स्टडी प्लान के साथ शुरुआत करें : किसी भी परीक्षा की तैयारी के लिए सबसे ज्यादा जरूरी है एक सही रणनीति बनाना। इससे पहले कि आप  परीक्षा की तैयारी शुरू करें, आपको सबसे पहले ये प्लान करना होगा कि किन विषयों को कैसे पढ़ें। जिससे आपको अन्य प्रतियोगियों के मुकाबले अधिक लाभ हो।लिखित परीक्षा देने से पहले शारीरिक परीक्षा अर्थात   फिज़िकल  पास करना जरुरी होता है,  उसके बाद मेडिकल की प्रक्रिया शुरू होती है। 

बता दें कि इस परीक्षा के लिए आवेदन करने की आयु सीमा 18 से 25 वर्ष के बीच है। आरक्षण वाले युवाओ को आयु सीमा में छूट दी जाती है।इसलिए, यदि आप इस आयु सीमा के भीतर हैं और आपने 12वीं कक्षा उत्तीर्ण कर ली है, तो आप कुशलता से तैयारी कर सकते . 

For More Detail, You Can Contact to DGP CONTROL DEHRADOON 

PH-  01352712685,    AND PH-  01353712231


पुरुष अभ्यर्थी के लिए -

1. कद (पुरुष अभ्यर्थी के लिए)

सामान्य वर्ग/अन्य पिछड़ा वर्ग  - पुलिस में भर्ती के लिए सामान्य वर्ग के पुरुष उम्मीदवारों का कद 168 सेंटीमीटर से कम नहीं होना चाहिए.

अनुसूचित  जनजाति - कम से कम 160 सेंटीमीटर अवश्य होना चाहिए.



2. सीना

सामान्य वर्ग/अन्य पिछड़ा वर्ग - कम से कम 79 सेंटीमीटर ( बिना फुलाए )

84 सेंटीमीटर (फुलाने के बाद)

अनुसूचित  जनजाति - 77 सेंटीमीटर (बिना फुलाए), 82 सेंटीमीटर (फुलाने के बाद)

शारीरिक मानक टेस्ट पर खरा उतरने के लिए जिन अभ्यर्थियों का सीना कम हो उन्हें पुशअप और प्रोटीन रिच डाईट से सीना बढ़ाने का प्रयास करना चाहिए.

- कद (महिला अभ्यर्थियों के लिए)



सामान्य वर्ग/अन्य पिछड़ा वर्ग- 152 सेंटीमीटर

अनुसूचित  जनजाति - 147 सेंटीमीटर

इसके बाद बारी आती है शारीरिक दक्षता की. पुरुष एवं महिला अभ्यर्थियों के शारीरिक दक्षता की जाँच के लिए अलग अलग मानक तय किए गए हैं जिन पर खरा उतरना उनके लिए अनिवार्य है.

आयु सीमा -

इस परीक्षा के लिए उम्मीदवार की आयु 18 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए. 

पुलिस कांस्टेबल और कांस्टेबल पीएससी के लिए कैंडिडेट की आयु 25वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए

महिला कांस्टेबल के लिए आयु सीमा 18 से 25 वर्ष तय की गयी है, उम्र सीमा में छूट के लिए अधिसूचना को देखें.



पुलिस मेडिकल टेस्ट के लिए जरुरी जानकारी:

1. पहला टेस्ट अभ्यर्थी के घुटनों का होता है. घुटने आपस में सटने नहीं चाहिए , घुटनों के बीच गैप होना चाहिए। अर्थात आपके पैर सीधे हो।

2. पैर फ़्लैट न हो. अंगूठों में हेलिक्स न हो. हड्डियों में कहीं असामान्यता नहीं हो .

3. पैर धनुषाकार न हो , जोड़ों में कहीं भी असामान्यता न हो .

4. छाती अन्दर धंसी न हों. उभरे और स्वस्थ मसल्स होने चाहिए.

5. अभ्यर्थी का मानसिक और शारीरिक स्वास्थ अच्छा होना आवश्यक है. 

6. अभ्यर्थी की सुनने की क्षमता अच्छी हो .

7. अभ्यर्थी की आँखें कलर के अंधेपन या कलर ब्लाईंडनेस से मुक्त हो. आँखें लाल हरा की पहचान करने में सक्षम हो.

8. अभ्यर्थी के आँखों की दूर दृष्टि और निकट दृष्टि सामान्य हो. यानि बिना चश्मे की दृष्टि क्षमता होनी चाहिए.

9. आँखे कम सप्रकाश में चकाचौंध न होती हो.

 मेडिकल टेस्ट में कोई भी कमी होने पर कैंडिडेट चाहे किसी भी कैटेगरी का हो पुलिस भर्ती के लिए अयोग्य होता है. 

मेडिकल टेस्ट में सफलता के लिए यह जरुरी है कि आप समय इन समस्याओं के लिए किसी एक्सपर्ट डॉक्टर से मिलकर फिर इनका इलाज कराएं ताकि मेडिकल टेस्ट देने के पहले आप इन विसंगतियों को दूर कर सकें.

ऐसे करे लिखित परीक्षा की तैयारी 

सामान्य अध्ययन  के लिए -- सामान्य अध्ययन की तैयारी के लिए लुसेंट सामान्य ज्ञान की पुस्तक से तैयारी  करना लाभदायक होता है। इसमें लगभग सभी विष य  कवर किये रहते है. 





उत्तराखण्ड से सम्बंधित जानकारी के लिए --उत्तराखण्ड से सम्बंधित प्रश्नो की तैयारी के लिए परिक्षावाणी को पढ़ना चाहिये ,इसमें उत्तराखण्ड का इतिहास ,भूगोल,अर्थव्यस्था और आर्ट एंड कल्चर को अच्छे से समझाया गया है. 


                                                  

करंट अफेयर्स के लिए -- करंट की तयारी के लिए आप रोज न्यूज़ पेपर पढ़ी ए  . दैनिक जागरण, अमर उजाला और हिंदुस्तान से आपको काफी मदद मिलेगी।